MP News: DAVV कैंपस में छात्रों के बीच विवाद, चंदा देने से मना करने पर मारपीट, दोनों पक्षों पर केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर।
 डीएवीवी (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) के खंडवा रोड कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। विवाद की शुरुआत गणेशजी का चंदा देने से मना करने पर हुई। छात्र हर्ष मंडलोई (19) ने आरोप लगाया कि दीक्षांत पाटीदार और उसके साथियों ने चंदा देने से इनकार करने पर उसे गालियां दीं और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान हर्ष का सिर एक कार में पटक दिया गया, जिससे उसे चेहरे पर चोट आई। इसके बाद आरोपी आदित्य बघेला ने रॉड से उसकी पीठ पर हमला किया।

वहीं, दूसरी ओर दीक्षांत पाटीदार ने भी हर्ष और उसके पिता सुरेश मण्डलोई सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दीक्षांत का आरोप है कि हर्ष और उसके साथी रविराज और अमन ने उसे कॉलेज में "ज्यादा नेतागिरी" करने का ताना देकर गालियां दीं। बाद में हर्ष के पिता सुरेश ने भी विवाद में हस्तक्षेप किया और दीक्षांत पर रॉड से हमला किया। 

भंवरकुआं थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post