दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बदमाशों का आतंक इस कदर फैल चुका है कि उन्हें अब पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। शहर में खुलेआम लोगों के साथ मारपीट करने के बाद बदमाश उसका वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
ताजा मामला बजरंग मठ का है, जहां गुंडों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश एक व्यक्ति को सड़क के बीचों-बीच बेरहमी से पीट रहे हैं। वे लात, घूसे और बेल्ट से हमला कर रहे हैं। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें रोक सके। बदमाश खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि जो बीच में आएगा उसका यही अंजाम होगा।
वायरल वीडियो को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मामला सामने आया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।