दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार के घर पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत छापा मारा। सुबह 5 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में ईडी की टीम ने घर में प्रवेश करते ही राजपूत और उनकी पत्नी के मोबाइल जमा कर लिए और दस्तावेज जब्त किए।
ईडी को शिकायत मिली थी कि राजपूत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 19.48 करोड़ रुपए सरकारी खाते से निजी खातों में ट्रांसफर किए थे। इस मामले में कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी आरोप लगे थे, जिसके बाद फरवरी 2024 में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी।
छापे के दौरान राजपूत और उनकी पत्नी से पूछताछ की गई, जबकि प्रो. सुनील कुमार के घर पर किराएदार मिले। ईडी की टीम ने उनसे भी पूछताछ की और कुमार को लोकेशन ट्रेस करके उनके चूनाभट्टी स्थित घर पर दबिश दी। मामले की जांच अभी जारी है, और अब तक दोनों के घरों में मिले साक्ष्यों का खुलासा नहीं किया गया है।