News Update: कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग

दैनिक सांध्य बन्धु जालंधर। कनाडा के वैंकूवर में मशहूर पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। रविवार रात को हुई इस वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शूटर को काले कपड़ों में गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाते देखा जा सकता है। 

इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस हमले का दावा किया है। एपी ढिल्लों ने हाल ही में 9 अगस्त को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपना गाना 'ओल्ड मनी' रिलीज किया था, और इस घटना को इसी से जोड़ा जा रहा है। 

सूत्रों के अनुसार, इस वारदात को लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने ऑपरेट किया था, जो खुद मौके पर मौजूद था। इस घटना के बाद भारतीय और कनाडाई एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post