इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सांसदों के चुनाव न लड़ने और विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
उम्मीदवारों की फाइनल सूची में भूपेंद्र हुड्डा के साथ कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जैसे झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू, और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास।
इस बीच, हांसी में कांग्रेस नेता प्रेम सिंह मलिक के समर्थकों ने टिकट की उम्मीद में जश्न मनाना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिया है कि अधिकांश वर्तमान विधायकों को टिकट मिलेगा, हालांकि कुछ का टिकट कट भी सकता है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने युवाओं के लिए बड़े वादे करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो लंबित भर्तियों को तेजी से पूरा किया जाएगा और नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो वर्तमान सरकार में उपेक्षित रहे हैं।