Jabalpur News: रांझी क्षेत्र में नगर निगम की कार्रवाई, सड़कों पर बेजा कब्जों को हटाया गया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर कब्जा जमाकर कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ नगर निगम के अन्याक्रांति दल ने सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत बेजा कब्जों को हटाया गया और दुकानदारों को समझाइश दी गई। 

अन्याक्रांति दल के अधिकारी बोरकर सागर बोरकर ने बताया कि सड़कों पर दुकानें लगाने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। फिलहाल, लोगों को चेतावनी देकर समझाया गया है, लेकिन अगर इसका पालन नहीं किया गया, तो सख्त कार्रवाई करते हुए बेजा कब्जों को जब्त कर लिया जाएगा। 

कार्रवाई के दौरान कई अतिक्रमण हटाए गए, जबकि कुछ अस्थाई दुकानदारों को सड़क से पीछे हटने के लिए कहा गया। यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post