दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला कलेक्टर और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित निराश्रित वृद्धा आश्रम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला आयुष विभाग की टीम द्वारा किया गया था, जिसमें वृद्ध जनों को डॉक्टर से परामर्श लेने और आवश्यक दवाइयां प्राप्त करने का अवसर मिला। शिविर में कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग, अधीक्षक रेवेंदु सिंह और आश्रम के स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
यह शिविर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और देखभाल का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
Tags
jabalpur