दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, जनजातीय कल्याण, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग और विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली पोषण आधारित गतिविधियों पर चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एम एल मेहरा ने बैठक में बताया कि पोषण माह के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान व्यक्तिगत और समुदाय स्तर पर व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के साथ ही किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया शिविर, शारीरिक माप, नवजात बच्चों को छह माह बाद ऊपरी आहार, पोषण और शिक्षा के महत्व पर जागरूकता, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन लेना, दूध और उसके उत्पादों के प्रचार, वृद्वि निगरानी जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही, निबंध, प्रश्नोत्तर और ड्राइंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन पोषण माह के दौरान किया जाएगा।
बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा भी मौजूद थे।