दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 4 सितंबर की शाम मानस भवन वृंदावन का रूप धारण करेगा। यह घोषणा पंजाबी महासंघ के पदाधिकारियों ने की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पंजाबी महासभा द्वारा हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में इस बार का आयोजन "एक शाम बंसी वाले के नाम" से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में चर्चित गायक हेमंत ब्रजवासी अपनी बेजोड़ प्रस्तुति से कृष्ण प्रेमियों को आनंदित करेंगे।
पंजाबी महासंघ ने इस भव्य आयोजन के लिए तमाम जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाबी महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यगण भी मौजूद रहे।
Tags
jabalpur