Jabalpur News: संस्कारधानी सहित आसपास के जिलों में पांच सितंबर के बाद अच्छी बारिश के असर

File Photo

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
संस्कारधानी सहित आसपास के जिलों में पांच सितंबर के बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में मौसम की गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण जबलपुर में वैसी बारिश नहीं हो रही है, जैसी भादो माह में उम्मीद की जाती है। जबलपुर में मानसून सीजन में अब तक 1111.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि औसतन 1300 मिलीमीटर बारिश होती थी। पिछले वर्ष इसी समय तक 1110.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

छिटपुट बारिश का दौर जारी

मौसम कार्यालय के अनुसार, जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस समय धूप-बादल के बीच छिटपुट बारिश हो रही है। सोमवार को भी 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वर्तमान में जबलपुर के आस-पास कोई मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है जिससे अच्छी बारिश हो सके।

मानसून ट्रफ लाइन का असर

मानसून ट्रफ लाइन रायसेन और छिंदवाड़ा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है, जिसके प्रभाव से छिंदवाड़ा और बालाघाट की ओर अच्छी बारिश की संभावना है। जबलपुर और आसपास के जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

पांच सितंबर के बाद बढ़ेगी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर से जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है। जबलपुर में अभी तक औसत बारिश का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में यह आंकड़ा पूरा हो सकता है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

बारिश की कमी के कारण जबलपुर में तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post