MP News: महिला सब इंस्पेक्टर ने सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) कैम्पस में रहने वाली 32 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा ने शुक्रवार सुबह 5:30 बजे सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं और कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य बिल्डिंग, जहां पुलिस के बड़े अफसर रहते हैं, की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। 

नेहा शर्मा के पति ओमशरण, जो कि टीचर हैं, ने बताया कि नेहा सुबह उठकर उनसे बोलीं कि "बच्चों का ध्यान रखना।" इसके बाद कुछ ही देर में उनके सुसाइड की खबर मिली। पति का कहना है कि नेहा पिछले कुछ दिनों से अपनी नौकरी से जुड़े तनाव में थीं।

घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें नेहा बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे से प्रवेश करती दिखाई दे रही हैं। बिल्डिंग के मुख्य गेट पर किसी गार्ड ने उन्हें न तो रोका और न ही टोका। वीडियो में देखा गया कि नेहा से कुछ पहले एक युवक और बाइक सवार भी बिल्डिंग से बाहर जाते दिखाई दिए। इसके कुछ देर बाद ही नेहा सातवीं मंजिल से कूद गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नेहा के परिवार ने आशंका जताई है कि वह नौकरी के तनाव के चलते सुसाइड कर सकती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल सुसाइड के वास्तविक कारण का पता नहीं चला है। 

नेहा ने जिस बिल्डिंग से कूदकर जान दी, वह एक हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित है, जहां कई डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, और डीएसपी रहते हैं। बावजूद इसके, जब नेहा ने वहां प्रवेश किया, तो किसी ने उन्हें रोका या टोका नहीं। इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेहा शर्मा की शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं - एक आठ महीने की बेटी और चार साल का बेटा। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थीं और उनकी नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। उनके परिवार का कहना है कि वह शादी से पहले से ही डिप्रेशन का इलाज करवा रही थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post