MP News: भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर FIR, प्रसूति सहायता राशि को लेकर एएनएम को धमकाने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। नर्मदानगर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) पर धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में नर्मदा नगर पुलिस ने राहुल यादव, जो भाजपा युवा मोर्चा के पुनासा मंडल के अध्यक्ष हैं, और उनके भाई रविंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि प्रसूति सहायता राशि को लेकर दोनों भाइयों ने एएनएम सावित्री दुबे को गालियां दीं और नौकरी से हटाने की धमकी दी।

एएनएम सावित्री दुबे ने बताया कि वह अपने रोजमर्रा के कार्य में व्यस्त थीं, जब रविंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ बच्चों को टीका लगवाने के लिए आए। उस दौरान उन्होंने शिकायत की कि प्रसूति सहायता राशि उनके खाते में नहीं डाली गई है। एएनएम ने बताया कि उन्होंने पहले ही बकाया राशि की जानकारी शासन को भेज दी है और पैसा मंजूर होते ही खाते में डाल दिया जाएगा। 

इतने में राहुल यादव भी वहां आ पहुंचे और दोनों ने मिलकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले भी राहुल ने फोन पर धमकी दी थी कि अगर राशि नहीं डाली गई, तो वे एएनएम को नौकरी से हटवा देंगे।

शिकायत के आधार पर नर्मदा नगर पुलिस ने राहुल और रविंद्र यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post