हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट कटने पर रो पड़ीं लतिका शर्मा, निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला के कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक लतिका शर्मा का टिकट कटने के बाद वह भावुक हो गईं। कार्यकर्ताओं के बीच उन्हें आंसू पोछते हुए देखा गया। भाजपा ने इस बार कालका से अंबाला की मेयर शक्ति रानी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि लतिका शर्मा टिकट की प्रबल दावेदार थीं। 

लतिका ने कहा- जल्दबाजी में नहीं लेंगी फैसला

गुरुवार शाम को लतिका शर्मा के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और उनके समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान लतिका शर्मा ने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगी और अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका फैसला कालका की जनता के हित में होगा और वह कालका को "लावारिस" नहीं छोड़ेंगी।

निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग

कार्यकर्ताओं ने लतिका शर्मा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे। इस बीच, लतिका शर्मा की नाराजगी को दूर करने के लिए अब तक भाजपा की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया है, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि वह पार्टी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। 

शक्ति रानी, जिन्हें भाजपा ने कालका से उम्मीदवार बनाया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला नगर निगम की मेयर हैं। दूसरी ओर, लतिका शर्मा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं और कालका क्षेत्र की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post