Jabalpur News: दमोह रोड निर्माण हेतु अगले सप्ताह होगी निविदा जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोह सड़क का निर्माण कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा किया जाएगा और इसे पूर्ण रूप से एनएचएआई को हस्तांतरित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए एनएचएआई अगले सप्ताह निविदा जारी करेगा, जिसके बाद निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ सिविल लाइन स्थित निवास में हुई बैठक के बाद दी।

एनएचएआई को सौंपी जाएगी सड़क की जिम्मेदारी

बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर-दमोह सड़क की मरम्मत और निर्माण के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इसमें इस सड़क को स्थाई रूप से एनएचएआई को सौंपने पर सहमति बनी है। चूंकि जबलपुर-दमोह सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल हो गई है, इसलिए इसके निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी। 

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है लोक कल्याण कार्य

सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग "लोक निर्माण से लोक कल्याण" के ध्येय को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया कि विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

बैठक में एनएचएआई भोपाल के रीजनल ऑफिसर एसके सिंह, जबलपुर रीजनल ऑफिसर एमटी आतर्डे, और एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post