दैनिक सांध्य बन्धु बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी और अनोखी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पहली बार एक साथ पति और पत्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में एक बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी शामिल हैं, जो एक कैंटीन संचालक महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
यह मामला बड़वानी जिले के अंजड़ का है, जहां वैष्णवी स्व-सहायता समूह की संचालक पिंकी पवार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। पिंकी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और लीड बैंक के निदेशक *सौजन्य जोशी* अपनी पत्नी *जागृति जोशी* के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सौजन्य जोशी, जो कि बड़वानी के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक भी हैं, अपनी पत्नी के जरिए रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त की इस गिरफ्तारी ने न सिर्फ जिले में हलचल मचा दी, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश भी दिया।