![]() |
राहुल चौधरी प्रेमिका के साथ |
राहुल चौधरी के परिजनों और क्षेत्रीय नागरिकों ने सोमवार को घमापुर थाने का घेराव किया और आरोपी युवती पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि इस युवती के कारण ही राहुल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट बरेला थाना भेज दी और युवती के खिलाफ जांच शुरू की।
जांच के दौरान युवती के बयान में सामने आया कि राहुल चौधरी ने उसके सामने ही जमतरा पुल से कूदकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती को आरोपी बनाते हुए धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।