Jabalpur Breaking News: नर्मदा में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की प्रेमिका गिरफ्तार

राहुल चौधरी प्रेमिका के साथ 
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक राहुल चौधरी की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस को राहुल का शव बरगी क्षेत्र में नर्मदा नदी से बरामद हुआ था। मृतक की पहचान झामन दास चौक, घमापुर थाने के निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई थी। 

राहुल चौधरी के परिजनों और क्षेत्रीय नागरिकों ने सोमवार को घमापुर थाने का घेराव किया और आरोपी युवती पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि इस युवती के कारण ही राहुल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट बरेला थाना भेज दी और युवती के खिलाफ जांच शुरू की।

जांच के दौरान युवती के बयान में सामने आया कि राहुल चौधरी ने उसके सामने ही जमतरा पुल से कूदकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती को आरोपी बनाते हुए धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post