हरियाणा विधानसभा चुनाव: पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने भाजपा छोड़ी, JJP के बागी MLA को टिकट देने पर नाराजगी

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के दो दिन बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बचन सिंह आर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चार लाइन का संक्षिप्त इस्तीफा लिखकर भाजपा की प्राइमरी मेंबरशिप से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया।

बचन सिंह आर्य, जो सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पिछले 33 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं, JJP के बागी विधायक रामकुमार गौतम को भाजपा द्वारा सफीदों से टिकट दिए जाने पर नाराज थे। रामकुमार गौतम हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें सफीदों विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। बचन सिंह आर्य ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर भी बगावत के संकेत दिए थे। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की, बगावत हो तो ऐसी हो।" उनके इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा से इस्तीफा दे सकते हैं, जो आखिरकार सच साबित हुआ।

बचन सिंह आर्य ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र से 1991 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी और 2005 में आजाद उम्मीदवार के रूप में भी जीत दर्ज की। पिछला चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था, जिसमें वह कांग्रेस के सुभाष से मामूली अंतर से हार गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post