MP News: 500 साल पुराने गणेश मंदिर की अद्वितीय विशेषताएँ, झुकी हुई स्वयंभू प्रतिमा और ऐतिहासिक महत्ता

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। शहर के गणेश तलाई क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धि विनायक गणेश मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है। भगवान गणेश की यह मंदिर क्षेत्र की प्रमुख पहचान है और इस क्षेत्र को "गणेश तलाई" नाम भी इसी मंदिर की वजह से मिला है। पहले यहां एक बड़ी तलाई (तालाब) थी, जो अब सूख चुकी है, लेकिन इसके आसपास बस्ती का विस्तार हो गया।

शहर के सराफा बाजार में स्थित यह स्वयंभू गणेश प्रतिमा पाषाण काल की बताई जाती है, जिसकी स्थापना लगभग 900 साल पहले हुई थी। अद्वितीय रूप से 85 डिग्री झुकी हुई यह प्रतिमा, अपने आप प्रकट हुई मानी जाती है। यह मंदिर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां विवाह से पहले दूल्हा-दुल्हन दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में हर बुधवार विशेष श्रृंगार कर महाआरती की जाती है।

पड़ावा क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर 25 साल पुराना है। यहां उत्तरमुखी गणेश प्रतिमा विराजित है, जिसकी मनोकामना पूर्ण करने की मान्यता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post