Jabalpur News: भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक गोपाल तिवारी ने वृद्ध आश्रम में सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक गोपाल तिवारी ने अपना जन्मदिन शास्त्री नगर स्थित निरक्षित वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया। उन्होंने इस अवसर पर बुजुर्गों के साथ भोजन किया और इसे सेवा दिवस के रूप में मनाया।

गोपाल तिवारी ने कहा कि जीवन एक अनवरत यात्रा है और हर दिन एक नया अनुभव लेकर आता है। उन्होंने अपने जन्मदिन को विशेष बताते हुए कहा कि यह ऐसा दिन होता है जब हम अपने प्रियजनों के साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं। उन्होंने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ समय बिताकर इस दिन को यादगार बनाने की इच्छा जताई।

इस मौके पर रैकवार समाज के अध्यक्ष शरद रैकवार, क्षत्रिय युवा सभा के सचिव विश्वसंबर सिंह, श्रीकांत कुक्की, आशुतोष यश दुबे, दीपेश पटेल, चेतन झरिया और आकाश सेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post