Jabalpur News: जस्ट डायल एप से ढूंढा डॉक्टर का नंबर, साइबर ठगी का शिकार होकर गंवाए हजारों रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित मनीष कुमार जाट ने जस्ट डायल एप से डॉक्टर का नंबर ढूंढा और अपॉइंटमेंट बुक किया, लेकिन इसके बाद उन्हें एक ठग का फोन आया जिसने अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर उनसे ई-पेमेंट करने को कहा। 

मनीष ने ठग द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप लिंक पर 10 रुपये का भुगतान करने का प्रयास किया, लेकिन भुगतान विफल रहा। इसके बाद ठग ने मनीष से उनके विवरण का स्क्रीनशॉट मांगा, जिसे साझा करने के बाद उनके खाते से 75,500 रुपये काट लिए गए। 

पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी करने वाला व्यक्ति अजित बर्नवाल नामक ठग है। इस घटना के बाद पुलिस ने साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post