दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जल्द ही ई-रिक्शा को दो शिफ्टों में चलाने की योजना लागू की जा रही है। इसके लिए ई-रिक्शा पर कलर कोडिंग की जा रही है, जिसमें पीले और नीले रंग की पट्टिकाएं पेंट की जा रही हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने फूलबाग में चल रहे इस कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों तथा पेंटर्स को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। अब तक 3150 ई-रिक्शा की कलर कोडिंग पूरी की जा चुकी है। शहर में गोला का मंदिर, फूलबाग, और आमखो क्षेत्रों में यह काम हो रहा है।
यह योजना यातायात को सुव्यवस्थित करने और ई-रिक्शा चालकों को नियंत्रित ढंग से चलाने के लिए बनाई गई है, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या को कम किया जा सके।
Tags
madhya pradesh