MP News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट, एंट्री को लेकर हुआ विवाद, तीन पर केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद महिला गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तीन लोग, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं, अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने आए, लेकिन मिलने का समय न होने के कारण गार्ड ने एंट्री देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने महिला गार्ड प्रीति बड़ोनिया से मारपीट की।

प्रीति की शिकायत पर पुलिस ने हिना, राखी, और इमरत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। अस्पताल में सुरक्षा के लिए 65 गार्ड तैनात हैं, जिनमें 20% महिला गार्ड हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post