दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। नेहरू नगर स्थित रामेश्वरी गेट के पास शुक्रवार-शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक राहुल सिंह (32) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल मैनिट से पीएचडी कर रहे थे और दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रहे थे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक की पहचान कर रही है। राहुल के परिवार में शोक का माहौल है, वे तीन भाई थे और उनके पिता भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके हैं।