MP News: उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। फुटपाथ पर एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कोयला फाटक चौराहे के पास इस घटना का वीडियो बनाया था और उसे वॉट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर किया। वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि सलीम नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। इसके बाद उसने पेट्रोल पंप की ओर जाकर महिला के साथ हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बनाया। पुलिस ने शुक्रवार को सलीम को नागदा के प्रकाश नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया, जिससे उसने वीडियो बनाया था।

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सलीम पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। वीडियो को वायरल करने वाले लोगों को भी बयान के लिए बुलाया जा सकता है।

बुधवार को उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे के पास एक महिला के साथ फुटपाथ पर दुष्कर्म की वारदात हुई थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर उज्जैन के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर वायरल कर दिया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने इसे मानवता के लिए कलंक बताया। 

पुलिस इस मामले में सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post