दैनिक सांध्य बन्धु नारनौल। हरियाणा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी का रोचक मामला सामने आया है। यहां बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, फिर भी कैलाश चंद्र पाली नामक नेता ने खुद को बीजेपी कैंडिडेट बताते हुए नामांकन भर दिया। कैलाश चंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हैं और हाल ही में सरकारी टीचर के पद से रिटायर हुए हैं।
महेंद्रगढ़ सीट के लिए पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा जोर लगा रहे हैं। जब बीजेपी की पहली सूची में उनका नाम नहीं आया तो उन्होंने बागी तेवर दिखाए और समर्थकों की भीड़ जुटाई। इसी बीच कैलाश चंद्र पाली द्वारा बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन भरने की खबर ने पार्टी नेताओं में हड़कंप मचा दिया।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि पार्टी ने अभी तक महेंद्रगढ़ सीट के लिए कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कैलाश चंद्र पाली ने बीजेपी की टिकट पर नामांकन तो किया है, लेकिन अगर वह तय समय में पार्टी का अधिकारिक पत्र जमा नहीं कराते या पार्टी दूसरा उम्मीदवार घोषित करती है तो उनका नामांकन रद्द हो जाएगा।
कैलाश चंद्र के नामांकन को लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में भी बताया गया है कि उन्होंने बीजेपी की टिकट पर नामांकन किया है। कैलाश चंद्र के इस कदम ने न सिर्फ पार्टी में हलचल मचा दी है, बल्कि चुनावी माहौल को भी गर्मा दिया है।
अभी तक इस पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी में चर्चा जरूर गर्म है।