दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक पश्चिम विधानसभा कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 24 सितंबर को नगर निगम की लाचार व्यवस्था एवं बिजली विभाग द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ सिविक सेंटर मढ़ाताल में होने जा रही आंदोलन को सफल बनाना है। बैठक में कांग्रेस कार्यकताओं ने जनता की समस्याओं पर गहन चर्चा की और आने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक जनसमर्थन जुटाने की रणनीति पर विचार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। पूर्व कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत का मानना है कि कांग्रेस का यह आंदोलन नगर निगम और बिजली विभाग की अनियमितताओं और जनता से की जा रही लूट के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन बनेगा।
Tags
jabalpur