दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश की संस्कारधानी में गणेश विसर्जन को लेकर हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धर्मगुरु, नगर पंडित सभा के आचार्य, जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब से जिले में गणेश विसर्जन केवल अनंत चतुर्दशी के दिन ही किया जाएगा।
धर्मगुरु स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी को ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से लोग अपनी सुविधा के अनुसार विसर्जन तिथि चुन रहे थे, जो कि शास्त्रों के विपरीत है।
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने भी इस निर्णय का समर्थन किया। उनका कहना है कि यदि पूरे जिले में एक ही दिन विसर्जन होगा, तो इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी और विसर्जन की व्यवस्था भी बेहतर होगी।सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे शास्त्रों के अनुसार गणेश विसर्जन करें और धार्मिक परंपराओं का पालन करें।
Tags
jabalpur