MP News: BBA छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलूस, BJP जिलाध्यक्ष के साथ प्रचार करते मिला आरोपी

MP News: BBA छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले गुंडों का पुलिस ने  निकाला जुलूस, BJP जिलाध्यक्ष के साथ प्रचार करते मिला आरोपी
दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में एक बीबीए छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को भंवरकुआं इलाके में छह आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपियों ने महिलाओं के सम्मान में नारे लगाए, लेकिन यह भी पता चला कि उनमें से एक आरोपी, संदीप सोलंकी, हाल ही में गुना में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया था।

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने शुक्रवार रात छात्रा से छेड़छाड़ की और उसके दोस्त को पीटा। पहले शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद, मीडिया के ध्यान में आने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ा गया। सभी आरोपी गुना के रहने वाले हैं और आदतन अपराधी हैं। इन पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, और अपहरण शामिल हैं।

वारदात के बाद कुछ आरोपी गुना चले गए, जहां एक आरोपी संदीप सोलंकी भाजपा के उपचुनाव प्रचार में सक्रिय था, और उसे भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदीप सोलंकी को गिरफ्तार किया और कहा कि वह जिलाबदर की सजा काट रहा था, फिर भी चुनाव प्रचार में शामिल हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post