दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच, मनमोहन सिंह की सरकार में गृहमंत्री रहे सुशील शिंदे ने एक बयान दिया है जो चर्चा में आ गया है। दिल्ली में सोमवार को अपनी किताब 'फाइव डिकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स' के लॉन्च कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, "जब मैं गृह मंत्री था, तब जम्मू-कश्मीर के लाल चौक और डल झील जाने से डरता था।"
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "कांग्रेस की सरकार के दौरान देश के गृहमंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। अब विपक्ष के नेता बिना किसी डर के जम्मू-कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं।"
शिंदे ने अपने बयान में कहा कि वे लाल चौक और डल झील पर जाने से डरते थे, लेकिन लोगों को यह दिखाने के लिए कि वे साहसी हैं, उन्होंने ऐसा किया। इस दौरान उनके बयान से समारोह स्थल पर हंसी की लहर दौड़ गई। शिंदे ने इसे एक हंसी-मजाक में कहा, हालांकि यह सच्चाई है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने संकेत दिया है कि वे कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं, जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है।