MP News: दामाद को देखने आए ससुर की अचानक मौत, अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचेत होकर गिरे, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

MP News: दामाद को देखने आए ससुर की अचानक मौत, अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचेत होकर गिरे, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर एक अप्रत्याशित घटना घटित हुई। पटाजन निवासी छीतूसिंह कुल्हाड़ा (50) अपनी दामाद अशोक की तबियत देखने अस्पताल आए थे, लेकिन अस्पताल की सीढ़ियों पर चढ़ते समय अचानक अचेत होकर गिर पड़े। साथ में आए व्यक्ति ने तत्काल अस्पताल स्टाफ से सहायता मांगी और उन्हें डॉक्टर के पास ले गया। महज 5 मिनट के अंदर डॉक्टर ने छीतूसिंह को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, छीतूसिंह को कोई पूर्वजन्म बीमारी नहीं थी और वे किसी भी प्रकार का नशा भी नहीं करते थे। डॉक्टर ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की संभावना जताई। बिना पोस्टमॉर्टम के शव परिजनों ने ले लिया और मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। इस अचानक हुई घटना से परिवार और रिश्तेदार स्तब्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post