दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। नगर निगम चौराहे पर मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई नाथूराम दौहरे पर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई, जब एसआई दौहरे और उनके सहकर्मी ट्रैफिक नियंत्रण में लगे थे। युवक रवि कश्यप ने ई-रिक्शा चालक के साथ विवाद के बाद एसआई की कॉलर पकड़ ली और उन्हें बीच चौराहे पर घसीटा।
रवि नशे में था और उसके साथ एसआई का विवाद हुआ। रवि ने एसआई को कॉलर पकड़कर जमीन पर पटका, जिससे उनकी वर्दी फट गई और वॉकी-टॉकी भी गिर गया।
एसआई को बचाने के लिए तैनात दोनों आरक्षक, अतुल और आशीष, प्रयास करने के बावजूद एसआई को रवि से बचा नहीं पाए।
घटना का वीडियो एक राहगीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें युवक की हिंसा और एसआई की वर्दी फटते हुए देखी जा सकती है।
एमजी रोड पुलिस ने रवि कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, रवि आदतन बदमाश है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसआई नाथूराम दौहरे, जो इस वर्ष रिटायर होने वाले हैं, ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।