Jabalpur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में शामिल हुए सांसद आशीष दुबे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सांसद आशीष दुबे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर मंडल की सामान्य बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान, सांसद दुबे ने स्थानीय समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद दुबे ने बैठक में जबलपुर-गोंदिया रेल मार्ग के दोहरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि गोंदिया-नागपुर रेल लाइन पर यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए ग्वारीघाट स्टेशन का उन्नयन आवश्यक है। इससे न केवल ट्रेनों की रुकावटें बढ़ेंगी, बल्कि रेल यातायात भी सुगम होगा। सांसद ने ग्वारीघाट स्टेशन को पश्चिम मध्य रेलवे में शामिल करने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे क्षेत्र में ट्रेनों की सुविधा में वृद्धि होगी और यात्रा सरल होगी।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की। इस अवसर पर नागपुर रेल मंडल की जी.एम नीनू इट्टेयरा, डीआरएम नमिता त्रिपाठी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा सांसदगण भी मौजूद थे। बैठक में SECR के अंतर्गत आने वाले बरगी, गढ़ा, और ग्वारीघाट स्टेशनों के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post