दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 किलो 5 सौ ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 9 लाख 84 हजार रुपए आंकी गई है। इस दौरान तीन पारधी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। यह महिलाएं पन्ना जिले की रहने वाली हैं।
बड़वारा टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन महिलाओं को पकड़ा, जिनके पास चार बोरियां थीं। बोरियों की तलाशी लेने पर गांजा मिला। एएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा निवासी जगराही पारधी, बिन्नी पारधी और रीठी थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव की खड्डी पारधी के रूप में हुई है।