MP News: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से संबंधित फर्जी खबर वायरल

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का खेल जारी, हाल ही में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर एक फर्जी न्यूज पेपर क्लिपिंग वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि "मुख्यमंत्री पर एफडीएमपी का प्रतिबंध लगने से लाड़ली बहना योजना बंद होगी"। इस वायरल हो रही क्लिपिंग को प्रशासन ने पूरी तरह से #फेक और भ्रामक करार दिया है।

राज्य सरकार और अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली बहना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगा है। यह योजना पहले की तरह जारी रहेगी और इसे लेकर फैलाई जा रही अफवाहें झूठी हैं।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ध्यान दें। फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post