दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शुक्रवार को तेज बारिश के कारण उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट क्रमांक चार के सामने स्थित महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
रविवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा और बीट प्रभारी एसआई भरत सिंह निगवाल को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम के उपयंत्री गोपाल बोयत और विशेष गैंग प्रभारी मनीष बाली को भी निलंबित किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा अधिकारी, प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया को भी निलंबित कर दिया गया है। उनका दायित्व था कि मंदिर परिसर में सुरक्षा और अवैध अतिक्रमण पर नजर रखें, जिसमें वे विफल रहे।
इस घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने बड़ा गणेश मंदिर से महाकाल चौकी तक लगे अवैध दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। बताया गया कि उपयंत्री और गैंग प्रभारी को पहले से ही इस क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते यह घटना हुई।