MP News: महिला ने चूहे मारने वाली दवा खाकर की आत्महत्या, मौत के बाद पति ने डेंगू से मौत का दिया झूठा बयान

दैनिक सांध्य बन्धु नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुरा गांव में शनिवार को एक 35 वर्षीय विवाहित महिला ने अज्ञात कारणों से चूहे मारने वाली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नीमच जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला की पहचान पिंकी उर्फ रिंकी (उम्र 35 वर्ष), पत्नी रोशन, के रूप में की गई है। पिंकी के दो छोटे बच्चे हैं और उसका मायका झारखंड में है। शादी के बाद वह किशनपुरा गांव में अपने पति और परिवार के साथ रह रही थी।

महिला के पति रोशन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत डेंगू से हुई है। हालांकि, अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को सही घटना का पता चल गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सिटी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post