दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। किन्नर मंजू की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में 6 साल बाद अदालत का फैसला आया है। कोर्ट ने आरोपी सलमान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मंजू, जिसका असली नाम रेहान था, ने 12 साल की उम्र में जेंडर परिवर्तन करवाया था और अपने बॉयफ्रेंड सलमान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।7 मई 2018 को, खजराना की हाजी कॉलोनी में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सलमान ने मंजू पर चाकू से 22 वार कर उसकी हत्या कर दी। मंजू के शरीर पर गहरे घाव पाए गए, जिसमें 14 गले पर और 5 पेट पर थे। मौके पर सलमान को भागते हुए देखा गया था। पुलिस ने सलमान को महू से गिरफ्तार किया, जहां वह छिपा हुआ था।
अदालत में सलमान को हिंसक और समाज के लिए अनुपयोगी बताया गया, और फांसी की सजा की मांग की गई, लेकिन उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई।