Jabalpur News: बरगी बांध के जलस्तर में वृद्धि, जल निकासी बढ़ाई गई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को प्रातः 08:00 बजे बरगी बांध का जलस्तर 423.45 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3366 मिलियन क्यूबिक मीटर (105.85%) है, जबकि बांध में पानी की आवक 937 क्यूमेक दर्ज की गई है।

जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज शाम 4 बजे से बांध से जल निकासी को 800 क्यूमेक से बढ़ाकर 1440 क्यूमेक कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत अब 9 जल द्वार 1 मीटर ऊंचाई पर खुले रहेंगे, जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर पानी का स्तर 2 से 3 फीट तक बढ़ जाएगा।

सर्वसाधारण से अनुरोध है कि वे माँ नर्मदा के घाटों और तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post