दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित सीहोर नाके के पास एक किसान का खून से सना हुआ शव बरामद हुआ है। राहगीरों की सूचना पर किसान के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खजूरी थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे से मौत का संदेह जताया है। मृतक की टूटी हुई बाइक भी घटनास्थल से बरामद हुई है।
मृतक हुकम सिंह (47) खजूरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ीछाप गांव के निवासी थे। शनिवार की शाम को उन्होंने अपनी पत्नी को फोन पर खेत से घर लौटने की सूचना दी थी। इसी बीच शाम 6 बजे के करीब एक परिचित ने उनके बेटे को बताया कि उनके पिता का खून से लथपथ शव सीहोर नाके के पास हाईवे पर पड़ा है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह एक्सीडेंट का मामला माना जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। रविवार की दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।