जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रैली के दौरान बेहोश

दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गए। खड़गे, जो एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत कॉन्स्टेबल को सम्मानित कर रहे थे, की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी आवाज धीमी पड़ने लगी, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। मंच पर उपस्थित लोगों ने तुरंत उन्हें सहारा देकर बैठाया। मेडिकल चेकअप के बाद खड़गे ने दोबारा मंच पर लौटकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post