दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्रि और दुर्गा उत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक कांबिंग गश्त चलाई गई। इस गश्त का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करना था।
दिनांक 28-09-24 की मध्य रात्रि 12 बजे से लेकर 29-09-24 के प्रातः 5 बजे तक चलाए गए इस अभियान में 535 वारंटी गिरफ्तार किए गए, जिनमें से 215 गैर म्यादी और 320 गिरफ्तारी वारंटी थे। इसके अलावा, 103 जमानती वारंट भी तामील किए गए।
अवैध शराब के कारोबार पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 87 लीटर कच्ची शराब और 634 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गई। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, प्रदीप कुमार शेण्डे, और सूर्यकांत शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभियान के तहत प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गईं, जिनका नेतृत्व थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
Tags
jabalpur