Jabalpur News: सिहोरा हाईवे लूट का खुलासा, 16 वर्षीय नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार, छीना हुआ मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा के अंतर्गत हाईवे पर हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शिवम उर्फ तोता राजपूत (22 वर्ष), हर्ष उर्फ आदित्य रैकवार (18 वर्ष), और एक 16 वर्षीय विधि विवादित बालक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से छीना गया मोबाइल, मोटर साइकिल और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ-साथ 2 चाइना चाकू भी बरामद किए हैं।

घटना दिनांक 25-09-24 की रात की है, जब पीड़ित सोनू बर्मन अपनी मोटर साइकिल से सिहोरा के पास जा रहा था। इसी दौरान, तीनों आरोपियों ने हाईवे पर उसकी मोटर साइकिल रोककर, चाकू से धमकी देकर उसका मोबाइल और मोटर साइकिल छीन ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा और एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना की बात कबूल की। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोटर साइकिल और मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चाकू भी बरामद किए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post