दैनिक सांध्य बन्धु चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रनों के जवाब में 73 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। टॉप-5 बैटर्स में से कोई भी खिलाड़ी 20 रन से अधिक नहीं बना सका। मुश्फिकुर रहीम (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया, जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20 रन) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
आकाश दीप ने एक ही ओवर में जाकिर हसन (3 रन) और मोमिनुल हक (शून्य) को लगातार गेंदों पर बोल्ड कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। शाकिब अल हसन और लिटन दास फिलहाल क्रीज पर हैं और टीम को संकट से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए, लेकिन आज बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए।