दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय में "रक्तदान महादान" थीम पर आधारित एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. बेन एंटोन रोज के निर्देशन में, एल्युमिनाई एसोसिएशन और प्राइड ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एनसीसी और रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जनजागरूकता फैलाने का काम किया।
इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के सभी स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर का संचालन एल्गिन अस्पताल के सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा और उनकी टीम के सहयोग से किया गया। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया अस्पताल की टीमों ने भी इस आयोजन में योगदान दिया। इस मौके पर थेलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति भी जागरूकता फैलाई गई। शिविर के दौरान 160 मि.ली. रक्त एकत्रित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. कल्लोल दास, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा शुक्ल, डॉ. संजय रजक, डॉ. श्वेता लिखितकर, अमित यादव और प्राइड ग्रुप के अध्यक्ष संजीव डे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही, महाविद्यालय प्रशासन के सदस्यों और विद्यार्थियों ने इस शिविर में सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।