Jabalpur News: "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा, "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संभाग 11 के वॉर्ड 65 सुभाष चंद्र बैनर्जी में "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और शासकीय महाकौशल कॉलेज में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. शैलप्रभा कोष्ठा, प्रो. अरुण शुक्ल, डॉ. ज्योति जुन्गरे, डॉ. रश्मि बुनकर, डॉ. महेंद्र कुशवाहा, डॉ. राहुल झरिया, जन प्रतिनिधि श्री श्याम कनोजिया, नोडल अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री पोला राव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष जी, और स्वास्थ्य निरीक्षक शीतल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कॉलेज के शिक्षकगण भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

अभियान के तहत महाकौशल कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रतीकात्मक प्रयास था। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post