हरियाणा विधानसभा चुनाव: ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने की बगावत, भाजपा ने काटा टिकट, बुलाई समर्थकों की बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने टिकट कटने के बाद बगावती तेवर अपना लिए हैं। सिरसा में बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। रणजीत चौटाला, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री देवीलाल के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के भाई हैं, को उम्मीद थी कि उनकी टिकट नहीं कटेगी। वह अकसर यह बयान देते थे कि वे देवीलाल के बेटे हैं और पूरे हरियाणा में उनके समर्थक हैं। वे कई सीटों पर जीत-हार का फैसला कर सकते हैं। 

भाजपा ने रणजीत चौटाला का टिकट काटकर यह साफ संदेश दिया है कि पार्टी में अनुशासन का पालन करने वालों को ही तरजीह दी जाती है। रणजीत चौटाला 2019 में रानियां सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे और बाद में भाजपा सरकार को समर्थन देकर मंत्री बने थे। 

रणजीत चौटाला ने 2024 में रानियां विधायक पद से इस्तीफा देकर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे। इसके बाद वे दोबारा रानियां लौट आए थे। अपनी हार के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी की, जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, रणजीत चौटाला कांग्रेस के भी संपर्क में हैं। 

रणजीत चौटाला के बगावती तेवर और भाजपा के इस फैसले से हरियाणा की राजनीति में एक नया मोड़ आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post