Jabalpur News: शिवराज सिंह, वीडी शर्मा के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, जमानती वारंट को चुनौती देने दायर की याचिका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ आपराधिक अवमानना के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की ओर से इस मामले में पक्ष रख रहे हैं। 

यह मामला एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट द्वारा जारी किए गए जमानती वारंट को चुनौती देने से संबंधित है, जिसे शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस वारंट पर फिलहाल रोक लगा दी है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पंचायत और निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद, शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं ने विवेक तन्खा पर गलत आरोप लगाए थे। उन्होंने तन्खा पर इस रोक का दोष मढ़ा, जिससे तन्खा की छवि और अदालत की गरिमा को ठेस पहुंची। इसके बाद विवेक तन्खा ने एमपी एमएलए कोर्ट में आपराधिक अवमानना का मुकदमा दर्ज करवाया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post