Jabalpur News: 17 निजी स्कूल जिला प्रशासन के निशाने पर, 10 सितम्बर को होगी खुली सुनवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 17 निजी स्कूलों के खिलाफ मनमानी फीस वसूली और अन्य अनियमितताओं के खिलाफ 10 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा खुली सुनवाई आयोजित की जाएगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में यह सुनवाई कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शाम 5 बजे होगी। 

इस सुनवाई में शिकायतकर्ता अभिभावकों के सामने स्कूल प्रबंधन को जवाब देना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार, इन स्कूलों में सेंट ग्रेबियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, सेंट जोसफ कान्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सदर, स्माल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, और ब्रिटिश फोर्ट फाउन्डेशन हायर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल हैं।

यदि कोई अभिभावक अभी भी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे 10 सितंबर के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं। सभी शिकायतें इस सुनवाई में शामिल की जाएंगी, और संबंधित स्कूलों के प्रबंधक अथवा प्राचार्य को अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post