दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के मद्देनजर रोटरी क्लब जबलपुर सनशाइन ने न्यूटरिशिल्प के सहयोग से एक विशेष इवेंट "न्यूट्रिफेस्ट" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में फिटनेस की आदतों को प्रोत्साहित करना था। यह आयोजन 1 सितंबर 2024 को जबलपुर के होटल गुलज़ार में संपन्न हुआ, जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तनख़ा और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
क्लब की पूर्व अध्यक्ष शिखा पौराणिक ने उद्घाटन भाषण में कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इवेंट की शुरुआत राष्ट्रगीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया, जहां डॉ. परिमल स्वामी और डॉ. शिवा सिंह ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर व्यंजन पेश किए। 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए "स्वास्थ्य, पोषण और फिटनेस" पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जो तीन श्रेणियों में विभाजित थी।
इवेंट का एक अन्य आकर्षण "किड्स फिटनेस वॉक" रहा, जहां बच्चों ने अपनी फिटनेस के साथ अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस फिटनेस वॉक में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की भागीदारी ने सभी का दिल जीत लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को साइकिल, पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मिलेट्स, हेल्दी फूड्स, और बुक्स के स्टॉल भी लगाए गए थे। इस मौके पर विभिन्न सदस्यों और निर्णायकों के योगदान को भी सराहा गया। सचिव प्रीति दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ इवेंट का समापन किया।