Jabalpur News: शहर में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य मंत्री से त्वरित व्यवस्थाओं की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जिले में हर दिन डेंगू के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे चिकित्सा सुविधाओं की तात्कालिक जरूरत महसूस की जा रही है। मानव अधिकार और अपराध नियंत्रण संगठन जबलपुर के अध्यक्ष डॉ. अजय वाधवानी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर डेंगू की रोकथाम हेतु आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है, ताकि स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।

डॉ. वाधवानी ने अपने पत्र में कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या से आने वाले खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सा सुविधाओं में त्वरित सुधार नहीं किया गया, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने यथाशीघ्र अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती, पर्याप्त दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता, और प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और स्वच्छता अभियानों की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post